अयोध्या , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन की तैयारियों की समीक्षा की।
श्री योगी ने श्री मोदी के आगमन की तिथि तय होने के बाद आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं जिला प्रशासन की तैयारियों को देखा और श्रीराम मंदिर परिसर में उच्चस्तरीय बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया और तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।
बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, राममंदिर प्रबंधन कार्य देख रहे गोपाल राव, जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, सूचना निदेशक विशाल सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक आर के स्वर्णकार, एडीजी सुजीत पांडेय, कमिश्नर राजेश कुमार आईजी प्रवीण कुमार, डीएम निखिल टी फुंडे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर सहित जनपद के सभा आला अफसर और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने राममंदिर ध्वजारोहण समारोह के बारे में और अतिथियों के बारे जानकारी देते हुए आमंत्रित अतिथियो के आने और उनके मंदिर तक पहुंचने की पूरी जानकारी दी। आई जी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए रामविवाह के आयोजन में कोई खलल नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्टर पर सभी तैयारियों को बिन्दुवार देखकर बीच बीच में जानकारी लेते रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित