लखनऊ , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्षों को सदैव स्मरण किया जाएगा।

योगी ने एक्स पर लिखा , " उपेक्षितों, वंचितों, शोषितों और दलितों के प्रखर स्वर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक न्याय के लिए आपके संघर्षों को सदैव स्मरण किया जाएगा।"गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर नौ साल बाद लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं। बसपा का शक्ति प्रदर्शन 2027 विधानसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि अर्श से फर्श का सफर तय करने वाली बसपा को इस कार्यक्रम से बड़ी संजीवनी मिल सकती है।

अबंडेकर मैदान में आयोजित रैली में बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत पांच राज्यों से लाखों समर्थक पहुंचे हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रैली में दो मंच तैयार कराए गए हैं। एक पर खुद मायावती और उनकी सोशल इंजीनियरिंग के सभी सात चेहरे मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर प्रदेश के मंडल कोआर्डिनेटर्स को जगह मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित