गोरखपुर, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोण् उदय प्रताप सिंह के पार्थिव शरीर पर गोरखपुर के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
योगी बलरामपुर से गोरखपुर आए और सबसे पहले प्रो. यूपी सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने स्मृतिशेष महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने प्रो. सिंह के पुत्र प्रो वीके सिंह, प्रो. राजीव कृष्ण सिंह और अन्य परिजनों से आत्मीय संवाद कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।
प्रो. सिंह का रविवार को गोरखपुर स्थित राप्ती नदी के राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गयाए मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोण् वीके सिंह ने दी।
प्रो. सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर तथा पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार के समय महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी, सदस्य, परिषद की संस्थाओं के प्रमुख, शिक्षक, कर्मचारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित