अयोध्या , नवंबर 24 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राममंदिर ध्वजारोहण समारोह स्थल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन मार्ग का निरीक्षण किया।

योग ने इस दौरान ध्वजारोहण की व्यवस्था देख रहे राममंदिर के प्रबंधक गोपाल राव से पूरी जानकारी ली। ध्वजारोहण स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर के मुख्य प्रवेश स्थल के बगल बने मंच पर पहुंचे, जहां से श्री मोदी राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियो से संवाद करेंगे। मंच की व्यवस्था की पूरी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने राममंदिर के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद सप्तऋषि मंदिर भी पहुंचे, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रवेश करने के बाद सीधे सप्तऋषि मंदिर जायेंगे । इसके साथ- साथ मां शबरी, निषादराज और अहिल्या का दर्शन कर समरसता का संदेश देगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित