लखनऊ , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी हिन्दी प्रेमियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा " हिन्दी हमारी राष्ट्रीय एकता, समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपरा का दर्पण है। संपूर्ण विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इस भाषा की सरलता, सहजता तथा प्रभावशाली अभिव्यक्ति ने इसे वैश्विक समुदाय में विशेष सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई है। हिन्दी के उत्थान और प्रसार को अपना साझा दायित्व मानते हुए इसे अपनी दिनचर्या, संवाद और कार्य संस्कृति में अधिकाधिक स्थान देने के लिए संकल्पित हों।"गौरतलब है कि विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित