लखनऊ , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या में नाविकों के परिवारों के साथ मिलकर उन्हें उपहार स्वरूप फल और मिठाई भेंट की।

दीपावली के मौक़े पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, " महापर्व दीपावली के पावन अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम में कर्मठ सफाई कर्मी बंधुओं, प्रभु श्री राम और निषादराज की अमर मित्रता के प्रतीक नाविक बंधुओं तथा मलिन बस्ती के परिवारों को फल एवं मिष्ठान वितरित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।"उन्होंने कहा कि आप सभी कर्मयोगियों और परिवारों ने अपने अथक परिश्रम, निःस्वार्थ सेवा और अनुशासित निष्ठा से श्री अयोध्या धाम की पवित्रता, स्वच्छता और सामाजिक समरसता को जीवंत बनाए रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका योगदान सेवा, समर्पण, समरसता और संवेदना का सजीव उदाहरण है। आप सभी को हर्ष, समृद्धि और शुभता से आलोकित दीपावली की मंगलमय शुभकामनायें।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह इस बार भी अपनी दिवाली गोरखपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर कुसम्ही जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में मनाएंगे। यहां के लोग बीते एक हफ्ते से मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। उनके बीच बेकरारी, उल्लास और उमंग का माहौल है। योगी हर साल इस वनटांगिया गांव में दीपोत्सव मनाने आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित