वाराणसी , जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे संबंधित न्यायालयों में लंबित मामलों की उचित पैरवी कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नाविकों से लगातार संवाद बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि घाट श्रद्धालुओं के लिए हैं, जो पवित्रता के स्थल हैं; वहां किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन तथा अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी।
योगी ने निर्देश दिया कि सड़कों पर अनावश्यक जाम रोकने के लिए वेडिंग जोन बनाकर रिक्शे तथा ठेले को व्यवस्थित करें तथा उपयुक्त स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाकर अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड को वहां व्यवस्थित करें। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त रैन बसेरे संचालित हों तथा वहां पर्याप्त मात्रा में कम्बल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों।
जिले में हुक्का बार समेत अन्य अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए। सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। मॉल के पार्किंग क्षेत्र का उपयोग पार्किंग के लिए होना सुनिश्चित हो। साइबर थाना तथा हेल्पडेस्क को सक्रिय करें, जिससे साइबर अपराधों पर अंकुश लगे। थानावार अवैध कब्जे करने वाले माफियाओं, पेशेवर गुंडों, चेन स्नैचरों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। माघ मेले तथा आगामी पर्वों को देखते हुए समुचित तैयारी रखें। सभी विभाग काशी की वैश्विक छवि को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित