जालौन , अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 2017 से पहले सपा शासनकाल में राज्य में अपराध, अराजकता और माफियाओं का बोलबाला था। त्योहारों पर दंगे कराए जाते थे और सरकार दंगाइयों के सामने नतमस्तक रहती थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं। आज दंगाई सरकार के सामने नाक रगड़ते हैं और अपराधियों के लिए जेल ही उनकी असली जगह है।

एक दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे योगी ने उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ाया है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को 'बीमारू राज्य' की छवि से बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए गए हैं और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है। योगी ने चेतावनी दी कि बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को कानून सख्त सजा देगा और "अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेंगे।"मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा शासनकाल में सरकारी नौकरियों पर डकैती डाली जाती थी और जातीय-साम्प्रदायिक विभाजन को हवा दी जाती थी। उन्होंने अपील की कि जनता जातिवाद के जाल में न फंसे और एकजुट होकर प्रदेश के विकास में योगदान दे।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि विकास योजनाओं का हर रुपया सीधे जनता के हित में खर्च हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश भी 'विकसित प्रदेश' की ओर अग्रसर है।

जालौन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धरती भगवान वेदव्यास की पावन स्थली है। कालपी ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को चुनौती दी थी और यहां के सेनानियों का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि जालौन का हैंडमेड पेपर 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत जिले को नई पहचान दिला रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्थानीय उत्पादों की सराहना भी की।

उन्होंने बताया कि जालौन पंचनद क्षेत्र है, जहां यमुना, चंबल, पहुंच, कुंवारी और पांडु नदियां मिलती हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने इस क्षेत्र के विकास को नई गति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जालौन को 1819 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित