लखनऊ , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राष्ट्रवादी चिंतक नाना जी देशमुख की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

योगी ने एक्स पर लिखा " महान स्वतंत्रता सेनानी, लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग प्रहरी, 'भारत रत्न' 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपातकाल के कठिन समय में उन्होंने जनता को जनतंत्र की शक्ति का बोध कराया और लोकतंत्र की पुनर्स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। राष्ट्र के लिए समर्पित उनका जीवन अनंतकाल तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।"उन्होने ग्रामोदय से राष्ट्रोदय' के पथप्रदर्शक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक व भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, 'भारत रत्न' 'राष्ट्रऋषि' नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सर्व समाज के उत्थान, स्वावलंबन और ग्राम्य विकास हेतु समर्पित आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित