लखनऊ , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखण्ड आस्था और लोकमानस की शाश्वत श्रद्धा के प्रतीक पावन छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होने कहा है कि सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, भगवान दिवाकर और छठी मइया से यही प्रार्थना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, " जगतात्मा भगवान भास्कर के उदयीमान और अस्ताचलगामी दर्शन से आलोकित, मातृशक्ति की अखण्ड आस्था और लोकमानस की शाश्वत श्रद्धा के प्रतीक पावन छठ महापर्व की समस्त श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"उन्होंने कहा है कि सामाजिक एकता और प्रकृति के जीवनदायिनी स्वरूप के प्रति कृतज्ञता के सनातन भाव से सुगंधित यह महापर्व आप सभी के जीवन को सुख और समृद्धि के प्रकाश से आलोकित करे। सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, भगवान दिवाकर और छठी मइया से यही प्रार्थना है।जय छठी मइया।
गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाला छठ का व्रत काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, जिसमें व्रती स्नान कर पवित्र भोजन करते हैं और अगले दिन के व्रत की तैयारी करते हैं। दूसरे दिन यानी 26 अक्टूबर को खरना मनाया जाएगा। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखकर शाम को गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित