लखनऊ , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाज के उपेक्षितों के अधिकारों की रक्षा हेतु उनका अथक संघर्ष हमेशा याद रखा जाएगा।
योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा , " सामाजिक न्याय के सशक्त स्वर एवं अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। वंचितों, शोषितों और उपेक्षितों के अधिकारों की रक्षा हेतु उनका अथक संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा।"गौरतलब है कि जौनपुर में अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित