जालौन , अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर दो बजे उरई के इंदिरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 1850 करोड़ रुपये की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण से जुड़ी एक नई योजना का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने का भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 2 बजे उरई पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वे झांसी में आयोजित कार्यक्रम के बाद उरई पहुंचेंगे। इसके बाद सीधा इंदिरा स्टेडियम में जनसभा स्थल जाएंगे। जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लाभार्थियों की सुविधा के लिए स्टेडियम परिसर में पांच बड़े टेंट लगाए गए हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल, पंखे और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। कानपुर जोन के छह जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके। मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दोपहर 2:10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आगमन, 2:15 बजे इंदिरा स्टेडियम पहुंचना, 2:15 से 3:15 बजे तक परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं जनसभा, और 3:20 बजे हेलीपैड से प्रस्थान निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित