लखनऊ/नई दिल्ली (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और कई बड़े नेताओं से शिष्टाचार भेंट करेंगे। यह मुलाकात पार्टी संगठन और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस दौरान संगठनात्मक विषयों, उत्तर प्रदेश से जुड़े राजनीतिक हालात, आगामी चुनावी रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब पार्टी आगामी राजनीतिक गतिविधियों और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में सक्रिय है।

इस भेंट को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच आपसी संवाद और समन्वय को और सुदृढ़ करने के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी इससे पहले भी दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रशासनिक तौर पर अधिकारियों से आए दिन भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों की शिकायतें आती हैं। ऐसे में विधायकों की नाराजगी को दूर करना योगी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को तगड़ा झटका लगा था, जिसके चलते पार्टी अपने नाराज नेताओं को मनाने में भी जुटी हुई है।

योगी की आए दिन के प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के भाजपा विधायकों से मुलाकात इसका संकेत भी माना जा रहा है। योगी के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है, क्योंकि माना जा रहा है कि यूपी में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार और सांगठनिक फेरबदल हो सकता है। योगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित