चेन्नई , अक्टूबर 01 -- प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में लगातार तीन हार के बाद यू मुंबा ने धमाकेदार विजयी वापसी कर ली है। मुंबा ने बुधवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 58वें मैच में तमिल थलाइवाज को एकतरफा अंदाज में 42-24 से हरा दिया।

यू मुंबा के लिए संदीप कुमार के 12 प्वाइंट के अलावा सुनील ने छह और लोकेश ने पांच प्वाइंट अपने नाम किए। थलाइवाज के लिए सिर्फ नितेश कुमार ने हाई फाइव लगाया।

यू मुंबा अब 10 मैचों में पांचवीं जीत के बाद 10 अंक लेकर छठे पायदान पर पहुंच गई है। टीम की लगातार तीन हार के बाद यह पहली जीत है। वहीं, तमिल थलाइवाज को 10 मैचों में छठी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

इस सीजन में लगातार चौथी हार से बचने के लिए यू मुंबा ने अच्छी वापसी की। लेकिन बदला लेने की भावना से उतरी थलाइवाज ने भी उसे बराबर की टक्कर दी। दोनों टीमें सातवें मिनट तक 5-5 की बराबरी पर थी। यू मुंबा ने इसके बाद शुरुआती 10 मिनटों में दो सुपर टैकल करके दो प्वाइंट की लीड बना ली।

यू मुंबा के लिए लोकेश ने पहले 12 मिनट के अंदर ही अपना हाई फाइव पूरा कर लिया। मुंबा ने इसी बीच, अपना तीसरा सुपर टैकल करके स्कोर को 13-9 तक पहुंचा दिया। टीम के लिए अजीत चौहान ने आज अपना पहला सुपर रेड लगाकर मुंबा की लीड को मजबूत कर दी।

मुंबा ने पहले हाफ में अपने 16 में से आठ प्वाइंट डिफेंस में अर्जित किए और इसी बदौलत वो पहले 20 मिनट के खेल में 16-11 से आगे थी।

दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज के लिए वापसी का दरवाजा खुला हुआ था। लेकिन मुंबा की टीम अपने डिफेंस के दम पर लीड को कायम किए हुई थी। मैच के 25वें मिनट में संदीप कुमार ने सुपर रेड लगाकर मुंबा को 20-12 से आगे कर दिया। अगली ही मिनट में संदीप ने एक और सुपर रेड लगाकर थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया।

इसके साथ ही मुंबा की टीम ने 25-13 की शानदार बढ़त कायम कर ली। मुंबा के लिए आज संदीप जमकर दहाड़ रहे थे। 30वें मिनट मेजबान तमिल थलाइवाज 12 प्वाइंट से पीछे चल रही थी क्योंकि यू मुंबा 28-16 से लीड कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित