चम्पावत/नैनीताल , अक्टूबर 27 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत विधानसभा में समान नागरिक संहिता को लेकर जनता जागरूक है और यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को 10 ग्राम सभाओं को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार यूसीसी के तहत जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सभागार में यूसीसी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

चंपावत जिले की कालीगूँठ ग्राम पंचायत को यूसीसी पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने के लिए पहली पंचायत के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कालीगूँठ के अलावा पूर्णागिरि, सिलाड, उचोलीगोठ, बमनपुरी, देवीपुरा, फागपुर, भजनपुर, चौकी एवं सैलानीगोठ ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित