किगाली (रवांडा), सितंबर 29 -- स्लोवेनियाई राइडर तादेज पोगाकर ने टूर्नामेंट के आखिरी दिन 267.5 किलोमीटर की यूसीआई रोड वर्ल्ड चैंपियनशिप पुरुषों की एलीट रोड रेस 6:21:20 में जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रविवार को हुई इस स्पर्धा में बेल्जियम के रेम्को इवेनेपोल ने 6:22:48 के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता, जबकि आयरलैंड के बेन हीली ने 6:23:36 के समय के साथ कांस्य पदक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित