नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन चार दिन की भारत यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंची और वाणिज्य तथा उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। सुश्री डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो लुईस सैंटोस दा कोस्टा इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। श्री कोस्टा का रविवार को यहां पहुंचने का कार्यक्रम है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों नेताओं की भारत यात्रा को भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण की रूपरेखा करार दिया है।
उन्होंने कहा," भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण की रूपरेखा। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का भारत में उनके राजकीय दौरे पर हार्दिक स्वागत। उनका स्वागत वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने किया। विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते, भारत और यूरोपीय संघ आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित साझेदारी साझा करते हैं।"विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर रविवार शाम दोनों यूरोपीय नेताओं से मुलाकता करेंगे। सोमवार को दोनों नेता सुबह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवससमारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
बाद में शाम को वह राष्ट्रपति भवन में एट होम कार्यक्रम में रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित