बारां , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में बारां जिले में यूरिया खाद उपलब्ध करवाए जाने की मांग को लेकर अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस ने बुधवार को चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स (सीएफसीएल) कारखाने गढेपान के बाहर धरना दिया।
धरने में विधायक अन्ता प्रमोद जैन भाया, पीसीसी सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, पूर्व विधायक अटरू पानाचन्द मेघवाल, पूर्व विधायक छबडा करणसिंह राठौड, किशनगंज पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, आदि ने सम्बोधित किया। धरने के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि बारां जिले के लिए 22 हजार 500 टन यूरिया उर्वरक के तत्काल आवंटन और आपूर्ति के लिये महाप्रबन्धक सीएफसीएल गढेपान एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम बारां के जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रमोद भाया ने कहा कि बारां जिले की सीमा पर ग्राम गढेपान में चम्बल फर्टिलाइजर्स केमिकल्स लिमिटेड फैक्ट्री खाद बनाने का कार्य करती है। इस फेक्ट्री से निकलने वाले रसायनयुक्त प्रदूषित पानी एवं चिमनी से निकलने वाली दूषित हवा से बारां जिलेवासियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसका दूषित पानी बारां जिले की कालीसिन्ध नदी में आकर मिलता है और इसकी दूषित हवा बारां जिले की तरफ भी पहुंचती है जिसके कारण बारां जिलेवासियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद इस फैक्ट्री से हाडौती संभाग के बारां, कोटा, झालावाड़ एवं बून्दी जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करवाया जाता है। इस फैक्ट्री से होने वाले नुकसान का खामियाजा तो बारां जिला भुगते परन्तु बारां जिले के किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद की आपूर्ति नही करें यह व्यवस्था अब बारां जिले का किसान सहन नहीं करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित