भरतपुर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के बालेर क्षेत्र में यूरिया खाद की चल रही कालाबाजारी से त्रस्त किसानों ने गुरुवार को राजकीय राजमार्ग 123 पर विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात पूरी तरह ठप कर दिया।
आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया है कि खाद विक्रेता रात के समय यूरिया खाद के कट्टे 400 से 500 रुपए प्रति बैग तक बेचकर खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत के जरिये स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। कई घण्टे बाद अधिकारियों ने कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक को मौके पर बुलाकर किसानों को खाद वितरण कराने के निर्देश दिए तब कही जाकर राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो सका।
दूसरी तरफ किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित