लखनऊ , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। कनाडियन हिन्दू चेम्बर्स आफ़ कामर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी 24 सदस्यों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में नए प्रयासों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में रामलला, काशी में काशी विश्वनाथ धाम तथा प्रयागराज के धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के माध्यम से प्रदेश के परंपरागत उद्योगों को नई पहचान मिली है। आज उत्तर प्रदेश में करीब 96 लाख एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं, जिनसे लगभग ढाई करोड़ परिवारों की आजीविका जुड़ी है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो जैसे मंचों पर इन उत्पादों को देश-विदेश में प्रदर्शित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य है और निवेश के लिए सुरक्षित व अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक्सप्रेसवे, रेल नेटवर्क, मेट्रो, रैपिड रेल, वाटरवे और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं ने प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत किया है।
कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि वर्ष 2026 में कनाडा में 'इन्वेस्ट इंडिया-इन्वेस्ट कनाडा' के तीन आयोजन होंगे, जिनमें से दो यूपी केंद्रित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम उत्तर प्रदेश में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश करेगी। साथ ही 50 बेड का हॉस्पिटल, सीनियर सिटीजन होम्स की स्थापना और प्रवासी भारतीय बच्चों को यूपी के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने की योजना भी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित