लखनऊ , दिसंबर 7 -- महिला टीम के बाद मेजबान उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप में जीत दर्ज करते हुए दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। चैंपियनशिप के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश ने बिहार को रोमांचक मैच में 41-37 से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की जीत में अविनाश ने सर्वाधिक 11 गोल दागने में सफलता हासिल की। उनका साथ देते हुए मनकेश ने 9, विक्रांत ने 8, प्रदीप व रजनीश ने 4-4 और यशवंत ने 3 गोल करते हुए टीम को मजबूती दी। बिहार की ओर से शुभम व मुकेश ने 10-10 गोल दागे, रिधम ने आठ, तौसीफ ने 5 व रोशन ने 3 गोल किए लेकिन टीम मैच पलट नहीं सकी। इस मैच में मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 19-19 से बराबरी पर थी।
पुरुष वर्ग में ही पंजाब ने रोमांचक मैच में सीआईएसएफ के खिलाफ 37-35 से रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब से गुरिंदर ने सर्वाधिक 11 गोल किए। वहीं गौरव ने 7, जशमीत ने 4 व संजू और जगमीत ने 3-3 गोल करने में सफलता हासिल की। सीआईएसएफ से संदीप ने 7, आमिर ने 6 और अमित ने 4 गोल किए।
एक अन्य मैच में सीआईएसएफ ने दमदार वापसी करते हुए जम्मू-कश्मीर को 42-33 से हराया। विजेता टीम की ओर से ब्रिटन व आमिर ने सर्वाधिक 10-10 गोल दागे। उनका साथ देते हुए संदीप ने 8 व अमित ने 6 गोल किए। जम्मू-कश्मीर से नीरज व दलीप 9-9 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।
पुरुष वर्ग में दिल्ली ने गुजरात को रोमांचक मैच में 35-34 से हराया। एक अन्य मैच में सीआरपीएफ ने दिल्ली को 21-19 से मात दी। दूसरी ओर राजस्थान ने बीएसएफ को 40-37 से और महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को 35-31 से हराया। महिला वर्ग में राजस्थान ने पंजाब को 21-16 से हराया। राजस्थान से रूकमणि ने 8 व पूजा कंवर ने 6 गोल किए। पंजाब से अर्शपीत कौर ने सर्वाधिक आठ गोल किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित