नोएडा , नवंबर 03 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम के इनडोर पवेलियन में आगामी माह 25 दिसंबर से उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के आयोजकों ने सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता और आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के सीज़न 2 के लिए कबड्डी खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसके पश्चात ऑक्शन में खिलाड़ियों को उनके अनुभव और परफॉर्मेंस लेवल के आधार पर चार कैटेगरी में बांटा गया है।
वहीं खिलाड़ियों की नीलामी ओपन बिड, लाइव फॉर्मेट में फ्रेंचाइजी मालिकों, टीम अधिकारियों और लीग प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोपहर अंत में संपन्न हुई। (यूपीकेएल) यूपी कबड्डी लीग के आयोजक ने आगे बताया कि पहले सीजन की सफलता के बाद लीग का विस्तार करते हुए इस बार तीन नई टीमों नए कबड्डी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जहां इस सीजन-2 में कुल 11 टीमें मैदान पर आ रही हैं।
इनमें नोएडा निंजा, लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स (मिर्ज़ापुर), अलीगढ़ टाइगर्स, कानपुर वॉरियर्स, और पूर्वांचल पैंथर्स के कबड्डी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं,और जिनके बीच कुल 63 प्रतियोगिताएं होंगी।
यूपी कबड्डी लीग इवेंट का संचालन निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है जो ऑफिशियल ऑक्शन टेक्नोलॉजी पार्टनर है। और (यूपीकेएल) की ऑफिशियल टैगलाइन इस बार नई स्थापित की गई है, अपना भारत, अपना खेल, खेल रहा है मेरा प्रदेश।
इस कबड्डी प्रतियोगिता लीग में शामिल खिलाड़ियों और उभरते हुए एथलीटों के लिए अपने कौशल दिखाने और एक प्रोफेशनल कबड्डी करियर बनाने के लिए बेहतरीन अवसर मिल रहा है,जो कि भविष्य में निरंतर जारी रहेगा। ऑक्शन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और यूपीकेएल के ब्रॉन्ड एंबेसडर राहुल चौधरी, उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सेक्रेटरी, यूपी कबड्डी फेडरेशन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित