आजमगढ़ , दिसंबर 9 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की जहानागंज थाने व साइबर थाने की संयुक्त टीम ने यूपीकॉप ऐप से एफआईआर डाउनलोड कर पीड़ितों को निशाना बनाने वाला ठगी गिरोह को बेनकाब किया है। इस खुलासे में क्यूआर कोड के जरिए धोखाधड़ी की नई तरकीब उजागर हुई है । इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, फर्जी पुलिस परिचय पत्र, चार फर्जी आधार कार्ड व सिमकार्ड बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 25.नवम्बर को एक महिला सविता ने थाना जहानागंज पर तहरीर दी थी कि उनके मोबाइल फोन पर से कॉल कर एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को सिपाही रंजीत बताते हुए कहा कि आपकी लड़की मिल गई है। उसे लेने जा रहे हैं, जल्दी से क्यूआर कोड पर 24 हजार रुपये भेज दें। वादिनी द्वारा किसी तरह व्यवस्था कर 22,000 रुपये क्यूआर कोड पर भेज दिए गये, जिसके बाद कॉलर ने नंबर बंद कर दिया और लड़की के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली।

इस पर थाना जहानागंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित