नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- केंद्र सरकार की प्रमुख संवैधानिक संस्था संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 26-27 नवंबर को दो दिवसीय 'शताब्दी सम्मेलन' का आयोजन करेगी।
यूपीएससी ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
सम्मेलन के तहत 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर 'चिंतन' शीर्षक से एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें देश में लोक सेवा आयोगों की संवैधानिक विरासत और उनकी भूमिका पर विमर्श किया जाएगा।
यह कार्यक्रम यूपीएससी और राज्य लोक सेवा आयोगों की राष्ट्र-निर्माण में भूमिका, भर्ती प्रक्रिया में सुधार, समावेशिता और तकनीकी परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श का मंच प्रदान करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित