फतेहगढ़ साहिब , दिसंबर 25 -- दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह (9), साहिबजादा बाबा फतेह सिंह (7) और माता गुजरी जी की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए, जिला अकाली जत्था फतेहगढ़ साहिब और यूथ अकाली दल ने गुरुवार को श्री फतेहगढ़ साहिब में दो दिवसीय 'दस्तारां दा लंगर' (पगड़ियों का लंगर) का आयोजन किया।

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर ने कहा कि 'दस्तारां दा लंगर' के दौरान, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित 500 से अधिक श्रद्धालुओं को मुफ्त दस्तार बांधी गयीं और उन्हें पगड़ी के महत्व और अहमियत के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत सिख इतिहास में एक अमर उदाहरण है, जो हमें धर्म में अटूट विश्वास, साहस और सर्वोच्च बलिदान सिखाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित