वाशिंगटन, सितंबर 30 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दायर मुकदमे में समझौता करने के लिये वीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने 2.45 करोड़ रुपये चुकाने पर सहमति बनायी है। श्री ट्रम्प ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर दी है।
ट्रुथ पर श्री ट्रंप ने लिखा " यूट्यूब ने आत्मसमर्पण कर दिया और मेरे अकाउंट पर अवैध प्रतिबंध लगाने के लिये 2.45 करोड़ रुपये देगा। इस बड़ी जीत से साबित होता है कि बड़ी टेक सेंसरशिप के बुरे परिणाम होते हैं।"मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (जो गूगल की भी मालिक है) ने यह समझौता किया है। इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और मेटा भी श्री ट्रंप के अकाउंट निलंबित करने पर उन्हें भुगतान करने को राजी हो चुके हैं।
गौरतलब है कि नवंबर 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद श्री ट्रम्प के समर्थकों ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हिंसा और आगजनी की थी।यूट्यूब ने दंगों के छह दिन बाद 12 जनवरी 2021 को हिंसा की आशंका का हवाला देते हुए श्री ट्रम्प के आधिकारिक चैनल को नयी सामग्री अपलोड करने से रोकने के लिये उनका अकाउंट निलंबित कर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित