रामनगर , नवम्बर 12 -- उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने बुधवार को उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी-प्रथम एवं यूटीईटी-द्वितीय) 2025 का परिणाम घोषित किया। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा परिणाम पर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सचिव विनोद सिमल्टी ने कहा कि परिषद ने पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया है, ताकि पात्र अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की आगामी प्रक्रिया में समय से भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड ने पिछली बार की तुलना में एक माह पहले ही परीक्षा परिणाम जारी किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा 27 सितम्बर को राज्यभर के 29 शहरों में स्थित 94 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में यूटीईटी प्रथम, जबकि दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय परीक्षा संपन्न हुई थी। यूटीईटी प्रथम के लिए कुल 14,595 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 11,949 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा परिणाम के अनुसार 4,564 अभ्यर्थी (38.20 प्रतिशत) परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। यूटीईटी द्वितीय के लिए कुल 24,517 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 20,803 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 4,153 अभ्यर्थी (19.96 प्रतिशत) ही सफल हुये।

बार्ड सचिव सिमल्टी ने कहा कि अभ्यथी अपनी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम परिषद की अधिकृत वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटयूबीएसईडॉटजीओवीडॉटइन या फिर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटयूटीईटीडॉटकॉम पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी या अनुक्रमांक और जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षाफल डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक के माध्यम से भी भेजे जाएंगे।

परीक्षा में जहां सफल अभ्यर्थियों को अंकपत्र-सह प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, वहीं प्रत्यावेदनों के निस्तारण के बाद दोनों परीक्षाओं की अंतिम उत्तर कुंजी भी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित