जौनपुर , जनवरी 27 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यूजीसी रिफॉर्म-2026 के विरोध में मंगलवार को सवर्ण आर्मी के बैनर तले सवर्ण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर में जुलूस निकालते हुए विभिन्न मार्गों से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी रिफॉर्म-2026 को "काला कानून" बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यह सुधार सवर्ण समाज के हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने सरकार और सवर्ण समाज के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता इस मुद्दे पर विरोध दर्ज नहीं करा रहे हैं, उन्हें समाज जवाब देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। हालांकि प्रशासन की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित