ग्रेटर नोएडा , जनवरी 27 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा स्थित सूरजपुर थाना क्षेत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय का मंगलवार को करणी सेना तथा विभिन्न किसान संगठन सहित अन्य संगठनों के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेराव किया और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के विरुद्ध विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

यूजीसी के नए नियम जारी होने से क्षेत्र में कई संस्थानों संगठनों द्वारा विवाद तेज हो गया है। करणी सेना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शन में विभिन्न किसान संगठन और सवर्ण संगठन भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

संगठनों द्वारा पैदल मार्च के दौरान कई जगह यातायात प्रभावित रहा जिसे यातायात पुलिस द्वारा सुचारू रूप से संचालित किया गया और प्रदर्शन कर रहे संगठन कार्यकर्ताओं को एक पंक्ति अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचने के लिए मार्ग सुनिश्चित किया गया।

कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

फिलहाल प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त किया और प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित