वारसॉ , दिसंबर 07 -- यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों के बाद पोलैंड ने अपने एयरस्पेस की सुरक्षा के लिये जेट विमानों को तैनात कर दिया है।
पोलैंड के सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल कमांड ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने ज़रूरी सुरक्षात्मक उपायों को सक्रिय कर दिया है। लड़ाकू विमान हवा में गश्त पर थे और ज़मीन पर मौजूद वायु-रक्षा और रडार प्रणाली को सजग रखा गया था। इन कदमों को बचाव के तौर पर उठाया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित