कीव , दिसंबर 31 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आवास पर कथित हमले के लिए निंदा करने के कारण भारत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अन्य देशों को निशाना बनाया है।
श्री जेलेंस्की ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन देशों ने रूसी राष्ट्रपति के आवास पर कथित हमले की निंदा कि, लेकिन रूस द्वारा यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर किये गये हमलों पर चुप रहे। उन्होंने कहा, "यह भ्रमित करने वाला और असहज है कि भारत, यूएई और कुछ अन्य देश हमारे कथित ड्रोन हमलों की निंदा कर रहे हैं, जो वास्तव में हुए ही नहीं।"यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे बच्चों पर लगातार बमबारी हो रही है, लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन इन देशों की निंदा कहाँ है? सच कहूँ तो मुझे भारत और यूएई की निंदा सुनाई नहीं दी।"रूस ने सोमवार को दावा किया था कि यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन से रविवार को हमला करने की कोशिश की थी। यूक्रेन ने हालांकि इस कथित हमले को पूरी तरह से नकार दिया और इसे शांति वार्ता को कमजोर करने का रूस का नया प्रयास बताया।
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि वह सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने वाले इस घृणित हमले की जोरदार निंदा करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा था, "मैं रूसी राष्ट्रपति के आवास पर पर हुए रिपोर्टों को लेकर गहराई से चिंतित हूँ।" साथ ही, उन्होंने संघर्ष को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयासों पर भी जोर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित