कीव , दिसंबर 01 -- यूक्रेन ने तुर्की तट से दूर काला सागर में दो टैंकरों पर नौसैनिक ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने यूक्रेनी खुफिया सेवाओं के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी।
शुक्रवार को तुर्की समुद्री प्राधिकरण ने बताया कि गाम्बिया झंडे वाले टैंकर कैरोस में तुर्की तट से 28 मील दूर काला सागर में किसी बाहरी हमले के कारण आग लगी। जहाज पर सवार 25 क्रू सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
इसके बाद टैंकर विराट के क्रू ने सूचना दी कि तुर्की तट से 35 मील दूर उनके जहाज पर भी हमला हुआ है। जहाज पर 20 क्रू सदस्य सवार थे, जिन्होंने जहाज छोड़ने से इनकार कर दिया। शनिवार को इसी टैंकर पर एक बार फिर मानवरहित नौसैनिक नावों से हमला किया गया।
रविवार को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि काला सागर में यूक्रेन के इन आतंकवादी हमलों में वही ताकतें शामिल हैं, जो पहले भी समझौता वार्ताओं को बाधित कर चुकी हैं। अब ये ताकतें फिर से सशस्त्र उकसावे और तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित