वाशिंगटन , अक्टूबर 20 -- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देने के समझौते पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वेंस ने संवाददाताओं से कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अमेरिका की सुरक्षा का पहले ध्यान रखा जाए। इसका मतलब है कि हमें पहले अपनी सेना और अपने सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियाँ उपलब्ध करानी होंगी। राष्ट्रपति इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"उपराष्ट्रपति ने कहा कि यदि लाभकारी होगा तो वाशिंगटन यूरोपीय सहयोगियों को अतिरिक्त हथियार बेचने पर विचार कर सकता है, लेकिन अभी तक यूक्रेन को टॉमहॉक देने का मुद्दा 'अनसुलझा' है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अंतिम निर्णय राष्ट्रपति ट्रंप को लेना है।
श्री वेंस ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए चल रहे कूटनीतिक प्रयासों के विषय पर भी सकारात्मक उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों पक्षों को एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समझौते तक पहुँचने में अमेरिका काफी मदद कर सकता है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि यह कब और कैसे होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित