मास्को , अक्टूबर 17 -- रूस के ज़ापोरीज्जिया क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक रूसी संवाददाता की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने गुरुवार को बताया कि आरआईए नोवोस्ती के पत्रकार इवान ज़ुयेव गुरुवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले में मारे गए और उनके सहयोगी यूरी वोइतकेविच गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोसिया सेगोदन्या मीडिया समूह के महानिदेशक दिमित्री किसेलेव ने कहा, "इवान नहीं रहे। यह हमारे सैन्य संवाददाताओं की तीसरी क्षति है।" उन्होंने कहा, "वह एक बेहद अनुभवी और प्रतिभाशाली पत्रकार थे।"इससे पहले आरआईए नोवोस्ती के संवाददाता आंद्रेई स्टेनिन और रोस्टिस्लाव ज़ुरावलेव 2014 और 2023 में अलग-अलग घटनाओं में मारे गए थे। इस साल की शुरुआत में, चार जनवरी को एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में रूसी युद्ध संवाददाता अलेक्जेंडर मार्टेम्यानोव मारे गए थे और चार अन्य मीडियाकर्मी घायल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित