देहरादून , दिसंबर 14 -- उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) की ओर से 15 से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स का आयोजन किया जा रहा है।

यूकॉस्ट के निदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने रविवार को कहा कि यह कार्यक्रम गणितीय विश्लेषण के एक बहुत महत्वपूर्ण और आधुनिक क्षेत्र सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स पर केंद्रित है, जिसका गहरा संबंध ज्यामिति, आंशिक अवकल समीकरणों तथा गणितीय भौतिकी से है।

सम्मेलन का उद्देश्य देश और विदेशों के अग्रणी शोधकर्ताओं और युवा वैज्ञानिकों के बीच शैक्षणिक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। बीबीयू लखनऊ के डॉ. गोपाल दत्त, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. संजय कुमार पंत , आईआईटी कानपुर के डॉ. विक्रमजीत सिंह चंदेल और डॉ. राजेंद्र सिंह राणा इस आयोजन का संयोजन करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिनी-कोर्स श्रृंखला रहेगासम्मेलन में आमंत्रित शोध व्याख्यान भी शामिल हैं, जिनमें प्रमुख वक्ता आईआईएससी प्रो. गौतम भाराली व प्रो. कौशल वर्मा जापान से प्रो. युसाकु टिबा और आयरलैंड से प्रो. निखिल सवाले अपना व्याख्यान देंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित