देहरादून , नवम्बर 14 -- उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) द्वारा शनिवार को पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे भूकंप तथा भूकंप जनित आपदाओं के प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह मॉक ड्रिल राज्य के सभी 13 जिलों में 80 से अधिक स्थानों पर की जाएगी।

सचिव, आपदा एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने शुक्रवार को बताया कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मॉक ड्रिल की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है, जब इतने व्यापक स्तर पर यूएसडीएमए द्वारा इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य सचिव भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान, जिन स्थानों पर आपात कालीन सायरन लगाए गए हैं, उनका भी प्रयोग किया जायगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित