मुंबई , जनवरी 05 -- हॉलीवुड म्यूजिक कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप (यूएमजी) ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट में करीब 2400 करोड़ रुपये (267 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

साझेदारी की आधिकारिक घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में की गयी।

इस मौके पर जारी बयान के अनुसार सौदे के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ-साथ ज्यादातर हिस्सेदारी अपने पास ही रखेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कंपनी का कलात्मक दृष्टिकोण उनके हाथों में बना रहे। वहीं यूएमजी की 30 प्रतिशत की अल्पमत हिस्सेदारी से एक्सेल की फिल्मों, संगीत और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी आगामी परियोजनाओं को नयी रणनीतिक ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

अमेरिका में मुख्यालय और नीदरलैंड में कार्यालय वाला यूएमजी दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक है। एक्सेल एंटरटेनमेंट में इस कंपनी का निवेश, किसी भी भारतीय प्रोडक्शन हाउस के लिए अल्पमत हिस्सेदारी वाले सबसे बड़े सौदों में से एक है। इस सौदे से एक्सेल एंटरटेनमेंट की वैल्यू 2,400 करोड़ रुपये बढ़ जायेगी, जिससे फरहान अख्तर के इस बैनर की तरक्की को और गति मिलेगी। साथ ही, इससे भारत जैसे उच्च-विकास वाले और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाजार में यूएमआई के घरेलू कामकाज को भी मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित