नई दिल्ली , अक्टूबर 14 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 12 साल से फरार एक आरोपी सत्तार खान (52) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने वर्ष 2013 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसके बाद भारत भाग आया था। सत्तार खान, जो पेशे से ड्राइवर है, ने 14 नवंबर 2013 को यूएई में अपनी पत्नी की हत्या की थी। अपराध को अंजाम देने के बाद वह भारत लौट आया और तब से फरार चल रहा था।

यूएई प्राधिकरणों के अनुरोध पर अप्रैल 2022 में सीबीआई ने इस मामले में स्थानीय अभियोजन दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया, लेकिन वह लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। जांच के दौरान पता चला कि उसने एक और पासपोर्ट बनवा लिया था, जिसके आधार पर सीबीआई ने दोबारा नया एलओसी जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित