बोकारो , नवंबर 14 -- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि झारखंड राज्य प्राकृतिक संपदाओं, जनजातीय गौरव, विविध परंपराओं और जीवंत सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध है, परंतु झारखंड की सबसे बड़ी शक्ति आप युवा शक्ति है।

श्री गंगवार ने बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि यह राज्य और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं। नवाचार, उद्यमिता, विज्ञान, सेवा और नैतिक नेतृत्व के माध्यम से युवा झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित कर सकते हैं। मैं ऐसे झारखंड की कल्पना करता हूं जहां हर युवा सक्षम, आत्मविश्वासी और राष्ट्रहित के प्रति समर्पित हो।

शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के वार्षिकोत्सव समारोह नक्षत्र में उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्होंने सत्र 2024-25 में असाधारण शैक्षिक प्रदर्शन के लिए कक्षा 6 से 11वीं के कुल 392 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी को जोहार के साथ बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समारोह के मुख्य अतिथि श्री गंगवार ने आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में शिक्षा को भोजन, वस्त्र और आवास के बाद मानव के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता बताया।

श्री गंगवार ने कहा कि शिक्षा हमें सही विचार, सही निर्णय और सही दिशा प्रदान करती है। यह प्रमुख समस्याओं का समाधान प्रदान करने में सक्षम है, यह अच्छी आदतों और सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देती है। यह हमें आत्मविश्वास प्रदान करती है और जीवन को सार्थक बनाती है। शिक्षा का उद्देश्य एक सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनना है।

श्री गंगवार ने उपस्थित विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में हमारे विद्यार्थियों पर अत्यधिक दबाव, असफलता का भय और अपेक्षाओं का भार मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

श्री गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम भी विद्यार्थियों को यही प्रेरणा देता है कि परीक्षा को उत्सव की तरह लें, न कि तनाव का कारण बनने दें। हमें ऐसा वातावरण बनाना है, जहां प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, सम्मानित और समर्थ महसूस करे, ताकि वह बिना भय के अपने सपनों की उड़ान भर सके। जीवन की वास्तविक सफलता केवल अंकों में नहीं मापी जाती। किसी भी प्रकार की चिंता को अपने मन पर हावी न होने दें। प्रत्येक चुनौती एक नया अवसर लेकर आती है। स्वयं पर विश्वास रखें, अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें, साहस और धैर्य के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित