भोपाल , अक्टूबर 8 -- पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में 9 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय और मध्यप्रदेश संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से भोपाल के भू-तल विंध्याचल भवन स्टेट बैंक के पास स्थित कार्यालय में होगा।

कार्यक्रम में अपर सचिव केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय और सेवानिवृत्त अपर सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा पुनीत श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतिभागियों को संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में बिन्दुबार जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को युवा संसद मंचन की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यलयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित