जयपुर , नवम्बर 07 -- राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने युवाओं का लौह पुरूष की तरह मजबूत बनकर विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देने का आहवान किया।

श्री कुमावत जयपुर में जिला प्रशासन एवं मेरा युवा भारत, पाली द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च पदयात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को मजबूती से एक किया और भारत की एकता एवं अखंडता में उनका अहम योगदान है जिससे प्रेरणा लेकर हमे राष्ट्रीय एकता में अपना योगदान दे सकते हैं।

श्री कुमावत ने इस अवसर पर युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। पदयात्रा को मंत्री कुमावत, जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री, जिला पुलिस अद्यीक्षक आदर्श सिधू, प्रधान पाली मोहनीदेवी पटेल, पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भण्डारी ने हरी झंडी दिखाकर स्वामी विवेकानंद सर्कल से रवाना किया। पदयात्रा अहिंसा सर्कल, सूरजपोल, शिवाजी सर्कल होते हुए बांगड़ महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली के दौरान युवाओं ने विभिन्न राज्यों की वेषभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। युवतियों द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन करके महिला सशक्तीकरण का भी संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित