रायपुर, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया ने गुरुवार को घोषणा की कि संगठन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। साथ ही उन्होंने संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम बदलाव किए जाने की भी जानकारी दी।

श्री पठानिया ने यहाँ एक प्रेस वार्ता में कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सक्रिय न रहने वाले पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाएगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग और चुनाव जीतने वाले साथियों को प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में अभी चुनाव नहीं होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि बढ़ती बिजली दरों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, "जनता पर 2 से 3 गुना ज्यादा बिजली बिल का बोझ डाला जा रहा है। हम इसके खिलाफ राजधानी से एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।"राष्ट्रीय सचिव पठानिया ने भाजपा पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बूथ स्तर की जाँच में वोटिंग में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है, जिसे जनता के सामने लाया जाएगा।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित