नयी दिल्ली , दिसंबर 17 -- भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए "स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार" सम्मेलन का आयोजन किया।

यहां के इंदिरा भवन में आयोजित हुए दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि वायु प्रदूषण दिल्ली और देश के लिए पुरानी समस्या है, लेकिन इस बार हालात बेहद खतरनाक और गंभीर स्तर पर पहुंच चुके हैं जिसका सीधा असर आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने प्रदूषण के असली कारणों को समझने, नीतिगत विफलताओं को दूर करने और ठोस समाधानों पर काम करने वाले सिविल सोसायटी संगठनों, एनजीओ और विशेषज्ञों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित