भोपाल , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चीभ ने संभावित उम्मीदवारों यश घनगोरिया, अभिषेक परमार, देवेंद्र सिंह दादू और शिवराज यादव से सौजन्य भेंट की।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी उम्मीदवारों से संगठन की भावी दिशा, युवाओं के मुद्दों पर दृष्टिकोण और संगठनात्मक रणनीति से जुड़े प्रश्न पूछे। इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद शीर्ष नेतृत्व ने सभी उम्मीदवारों की कार्यशैली और क्षेत्रीय प्रभाव का मूल्यांकन किया है।
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि 12 नवम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा की उपस्थिति में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
माना जा रहा है कि नया नेतृत्व संगठन में ऊर्जा और नवाचार लाने के साथ आगामी राजनीतिक रणनीति के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष पद की घोषणा को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित