दंतेवाड़ा , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में युवा उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और आर्थिक रूप से उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने "यूथ हब" कार्यक्रम के चयनित आठ युवा उद्यमियों को 50-50 हजार रुपये के ऋण वितरित किए। यह ऋण वितरण सामाजिक निवेश मंच "रंग दे" और ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (टीआरई) के सहयोग से किया गया।
जिला जनसंपर्क अधिकारी से आज मिली जानकारी के मुताबिक, ऋण वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर दुदावत ने युवाओं और महिलाओं से उनके व्यवसाय, गाँव और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उद्यमियों को न सिर्फ शुभकामनाएं दीं, बल्कि ईमानदारी, परिश्रम और निरंतरता के साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने कहा कि ये युवा उद्यमी अपने क्षेत्रों में रोजगार सृजन के माध्यम से जिले की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे।
उन्होंने कहा कि "यूथ हब और टीआरई की संयुक्त पहल से जिले के युवाओं को उद्यमिता के नए अवसर उपलब्ध हुए हैं। यह प्रयास स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता और आर्थिक मजबूती का मार्ग प्रशस्त करेगा।"उल्लेखनीय है कि "यूथ हब" कार्यक्रम जिले के गीदम और दंतेवाड़ा ब्लॉक में लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से टीआरई के तकनीकी सहयोग से संचालित है। यह कार्यक्रम क्लस्टर लेवल फेडरेशन के जरिए लागू किया जाता है, जिसके माध्यम से युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता मार्गदर्शन, स्टार्टअप सपोर्ट, मेंटॉरशिप और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिला प्रशासन ने "रंग दे" के साथ साझेदारी कर पात्र लाभार्थियों को आसान और रियायती ब्याज दर पर लोन देने की सुविधा सुनिश्चित की है।
कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी अमित वर्मा, लाइवलीहुड कॉलेज के प्रिंसिपल हरीश सिन्हा, "युथ हब" टीम, टीआरई प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और चयनित युवा उद्यमी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित