पटियाला , अक्टूबर 08 -- पंजाब में पटियाला ज़िले के सलेमपर सेखां गांव में संत बाबा दया सिंह की पुण्यतिथि हमेशा की तरह धार्मिक श्रद्धा और धूमधाम से मनायी गयी।

इस अवसर पर बुधवार को युवा अकाली दल के अध्यक्ष एवं कोर कमेटी सदस्य सरबजीत सिंह झिंझर और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पूज्य संत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान, शिरोमणि अकाली दल, हलका घनौर की युवा शाखा द्वारा सरबजीत सिंह झिंझर के नेतृत्व में 'मेरी दस्तार मेरी शान' अभियान के अंतर्गत एक विशेष पगड़ी शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों को गुरुओं द्वारा प्रदत्त पगड़ी से जोड़ना और उनमें सिख धर्म के प्रति जागरूकता पैदा करना था।

श्री झिंझर ने यूथ विंग और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल युवा पीढ़ी तक सिख धर्म का प्रकाश पहुंचाने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि तरनतारन में बाबा बुड्ढा साहिब जी के जोड़ मेले के दौरान 'मेरी दस्तार मेरी शान' मुहिम के तहत बड़े पैमाने पर पगड़ी शिविर लगाया गया था।

श्री झिंजर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि शिरोमणि अकाली दल एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो सिख धर्म के हितों के लिए निरंतर और लगन से काम कर रहा है और इसके कार्यकर्ता सच्चे दिल से सिख पंथ के प्रति समर्पित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित