संगरूर , जनवरी 05 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरविंद खन्ना ने सोमवार को कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में राज्य सरकार युवाओं को मेडिकल शिक्षा देने में असफल रही है।
यहां जारी एक बयान में श्री खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने पहले बजट (2022) में पांच साल के कार्यकाल में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना की घोषणा की थी। वर्तमान में, पंजाब में केवल चार सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि सात निजी कॉलेज राज्य की कुल एमबीबीएस सीटों का लगभग 60 प्रशित हिस्सा संभालते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे पंजाब में चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे आप सरकार के झूठ बेनकाब हो रहे हैं। पहले से चल रही पीएचसी एवं सीएचसी तथा सांझ केंद्रों की इमारतों को मोहल्ला क्लीनिक में बदलना कोई उपलब्धि नहीं है। राज्य सरकार पंजाब के अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने में बुरी तरह से फेल साबित हुई है।
श्री खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने की झूठी घोषणा को प्रचारित करने के लिए लाखों रुपये प्रचार पर खर्च कर दिये और अब सरकार युवाओं को बेहतर मेडिकल शिक्षा प्रदान करने से भाग रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित