जालंधर , नवंबर 01 -- भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार की हिदायतों पर विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब द्वारा 'चौकसी-साझी जिम्मेदारी' के तहत मनाये जा रहे विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के तहत उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने जागरूकता पोस्टर जारी किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज हरप्रीत सिंह मंडेर भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि समाज में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रणाली बनाने के लिए सभी पक्षों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को साझा हमले से ही जीता जा सकता है।
डाॅ अग्रवाल ने कहा कि विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाने का उदेश्य जागरूकता पैदा करना और सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक रूप से हिस्सा लेने के लिए उत्साहित करना है। उन्होंने लोगों खासकर युवाओं से जोरदार अपील करते हुए कहा कि देश का भविष्य होने के नाते उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित