सिरसा , नवंबर 10 -- हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को युवा कल्याण निदेशालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आयोजित पांच दिवसीय 12वीं त्रिवेणी युवा महोत्सव-2025 का आगाज हुआ।

महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने की।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसी बोस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन मलिक, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट यतींद्र सिंह, ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई, जिसके पश्चात पूरे परिसर में उल्लास और उत्साह का माहौल छा गया। विश्वविद्यालय रंग-बिरंगे झंडों, पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक झलकियों से सजा हुआ नजर आया।

श्री रणबीर सिंह गंगवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। जब युवा अपने विचारों, ऊर्जा और प्रतिभा को सकारात्मक दिशा में लगाते हैं, तब समाज और देश नई ऊँचाइयों को छूता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को सशक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति, विज्ञान और साहित्यिक प्रतिभा को प्रस्तुत करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता और अनुशासन से भविष्य के भारत के निमार्ता बनेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का अपना महत्व है परंतु उससे ज्यादा जरूरी है कि छात्रों के अंदर सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना विकसित करे इस महान राष्ट्र में एक बेहतर समाज का निमाज़्ण युवाओं को ही करना होगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित