भोपाल, नवंबर 17 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है और यही युवा शक्ति प्रदेश की असली मैनपावर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विकसित भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित है। मुख्यमंत्री रवीन्द्र भवन में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को सरकार ने निवेश, रोजगार और कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में मनाया है। इस दौरान 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। कर्मचारी चयन मंडल और लोक सेवा आयोग के माध्यम से लगभग एक लाख शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय युवा उत्सव का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी में युवाओं द्वारा तैयार विज्ञान मॉडल का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पद्मश्री नृत्याचार्य रामलाल बरेठ को 51 हजार रुपए, शूटिंग खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 2 लाख रुपए और एथलीट रंजना यादव को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत 144 युवतियों को पश्चिमी सीमा भ्रमण पर भेजने के लिए बसों को हरी झंडी भी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में लंबी छलांग लगा रहा है। ओलिंपिक से लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत में प्रदेश की खिलाड़ी क्रांति गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका की भी उन्होंने प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपए के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' योजना में 20 हजार से अधिक युवाओं को 41 करोड़ से अधिक का स्टाइपेंड दिया गया है। जॉब फेयर के माध्यम से 61 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश "स्पोर्ट्स पॉवर" के रूप में उभर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने अपनी पहचान स्थापित की है।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि युवाओं ने हर युग में परिवर्तन की क्रांति का आरंभ किया है। प्रदेश में खेल और योग को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वस्थ एवं सक्षम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे विकसित भारत @2047 के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका सुनिश्चित करें।

उद्घाटन कार्यक्रम में बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित लोकगीत और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। युवा तबला वादक समर्थ शर्मा की सितार के साथ जुगलबंदी ने श्रोताओं को विशेष रूप से आकर्षित किया। युवा उत्सव में प्रदेश के सभी 10 संभागों के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष रवींद्र यति, प्रमुख सचिव खेल मनीष सिंह, संचालक खेल राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में युवा और कलाकार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित